विकास खंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालस पुरैना इटवा में निपुण भारत अभियान अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षकों ने गीतों एवं गतिविधियों के जरिये शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
कक्षा 4 और 5 के बच्चों को किस तरह आसानी से शिक्षा दी जाए इसके लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जाए। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में पहुंचे बीइओ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है, सभी इसमें गंभीरता दिखाएं और ट्रेनिंग की बारीकियों को समझें जिससे आगे कक्षाओं में पाठन-पाठन के समय इसका फायदा मिल सके।
तीन बैच में चलेगा प्रशिक्षण
निपुण भारत अभियान अंतर्गत ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों का प्रशिक्षण तीन बैच में चलेगा। पहले बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज संपन्न होगा। दूसरे बैच का प्रशिक्षण 15 और 16 तथा तीसरे व अंतिम बैच का प्रशिक्षण 17 और 18 मार्च को चलेगा। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होने वाले परिवर्तन, कक्षा और उम्र वार वितरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा बुनियादी भाषाऔर गणित की समझ विकसित करने लिए शिक्षक प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जो लक्ष्य है, उसे भी हसलि करना है।
इन्होंने दिया प्रशिक्षण
दो दिवसीय प्रशिक्षण में हेमंत गुप्ता, अब्दुल फरीद खां, अजीत चौधरी, प्रेम चंद्र वर्मा, नेम सिंह ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से होने वाले परिवर्तन कक्षा और उम्र वालों के वितरण के संबंधित में शिक्षकों को जानकारियां दीं। कोविड के चलते जो दो साल बच्चों का नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कैसे की जाए, इस बिंदु पर भी ट्रेनिंग दी गई। सूर्यनाथ सिंह ने गतिविधियों के जरिये शिक्षकों को रूचिपूर्ण शिक्षा कैसे दी जाए, इसको लेकर प्रशिक्षित किया।
ये शिक्षक रहे मौजूद
प्रशिक्षण में इंद्रमणि त्रिपाठीर, हरीशचंद्र, मोहम्मद इमरान, राम रतन यादव, प्रमोद यादव, मो. अलीम, अजय कुमार श्रीवास्तव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.