सिद्धार्थनगर जिले के एसएसबी निरीक्षक के साथ फ्राड हुए रूपये को साइबर सेल ने वापस कराया। साइबर सेल द्वारा एसएसबी निरीक्षक के साथ फ्राड हुए 49712 रुपए को त्वरित कार्रवाई करते हुए खाते में 48,500 रूपये वापस कराए गए।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध प्रदीप यादव के नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल पंकज पाण्डेय व टीम द्वारा एसएसबी निरीक्षक के साथ फ्राड हुए 49712 रुपए को त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी के निरीक्षक के खाते में 48500 रुपये वापस कराए गए।
शिकायतकर्ता एसएसबी निरीक्षक बृजनन्द कुमार के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49712 रुपये का फ्राड हो गये। जिसकी तत्काल सूचना साइबर सेल कार्यालय में दी। जिस पर साइबर सेल की टीम उ0नि0 पंकज पांडेय, आरक्षी अतुल चौबे, आरक्षी आशुतोष जायसवाल, आरक्षी अजय यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी निरीक्षक बृजनन्द कुमार के खाते में 48500 रुपये वापस कराया गया। साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए एसएसबी निरीक्षक बृजनन्द कुमार द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.