बुधवार को सीडीओ जयेंद्र कुमार ने बर्डपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 में पंचायत भवन तथा मनरेगा के अन्तर्गत तालाब खुदाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। पंचायत भवन में कंप्यूटर सहित प्रिंटर लगा मिला। पंचायत सहायक आनंद गुप्ता नियुक्त पाए गए। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि पंचायत सहायक की उपस्थिति वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन दर्ज करावें तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने एवं विभिन्न योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन कार्य इनसे कराया जाएं।
वहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के ग्राम पिछौरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पूरब में तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम सचिव एवम रोजगार सेवक लालमन द्वारा बताया गया कि परियोजना की लागत 6.19 लाख है। वर्तमान में परियोजना पर 21 जून से मस्टर रोल निर्गत है, लेकिन सत्यापन के समय मौके पर कोई श्रमिक मौजूद नहीं मिला।
सीडीओ ने फटकारते हुए रोजगार सेवक से जवाब मांगा तो उसने बताया कि अभी सब श्रमिक भोजन अवकाश पर चले गए हैं। एक तरफ तालाब की खुदाई कार्य प्रगति पर मिला। निर्देशित किया गया कि बरसात से पूर्व खुदाई कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय ग्राम सचिव केशभान एवम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सईद, बीडीसी सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.