सीतापुर में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने आज तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं किया। बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे। साथ में चल रहे अन्य लोग भी हेलमेट नहीं पहने हुए थे। नारेबाजी के दैरान बार-बार हाथ छोड़कर बुलेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
राज्यमंत्री राकेश राठौर ने भी अपने आवास दुर्गा पुरवा से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। जिसके बाद उनकी यात्रा दुर्गापुरवा मोहल्ले से होते हुए लालबाग चौराहे, काजियारे मोहल्ला, मुंशीगंज, श्यामनाथ होते हुए चुंगी और शहर के अन्य मोहल्लों से गुजरते हुए अपने आवास पर यात्रा का सामपन किया।
यात्रा के दौरान यातायात नियमों की धज्जियां उठाने के मामले में यातायात प्रभारी फरीद अहमद का कहना है कि राज्यमंत्री स्वयं एक व्यक्ति है जिन्हें कानून का स्वयं ही पालन करना चाहिए।
शहर में निकाली तिरंगा यात्रा
शहर की सदर सीट से बीजेपी विधायक राकेश राठौर विधायक हैं। वह नगर विकास राज्यमंत्री भी है। यातायात नियमों को पालन नहीं करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.