सीतापुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:दुकान के बाहर नाले से कब्जा हटवाया गया, दुकानदारों से हुई नोकझोंक

सीतापुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को नपा प्रशासन ने हटवाया। - Dainik Bhaskar
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को नपा प्रशासन ने हटवाया।

सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत नगरपालिका के बुलडोजर में नालों पर अवैध अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को हटाते हुए अतिक्रमण को हटाकर नालों की साफ सफाई करवाई है। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय दुकानदारों से नगर पालिका काफी नोकझोंक भी हुई।

नगर पालिका प्रशासन के मुताबिक, अवैध अतिक्रमण कारी काफी समय से नालो पर कब्जा किए हुए थे। मामला शहर के लोहार बाग कॉलोनी का है। यहां मुख्य मार्ग पर निकले हुए नाले पर कुछ दुकानदारों ने काफी समय से अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिसके चलते इस अतिक्रमण के कारण नाली के पानी का बहाव तेज नहीं था और जलभराव की समस्या हो जाया करती थी।

सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को नपा प्रशासन ने हटवाया।
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को नपा प्रशासन ने हटवाया।

स्थानीय दुकानदारों ने किया विरोध
नगर पालिका प्रशासन ने समस्या से निजात दिलाने के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया है। इस दौरान बुलडोजर ने नाले पर किए गए अवैध अतिक्रमण और चबूतरो को भी ध्वस्त करते हुए नाले को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। नगरपालिका की टीम जब अतिक्रमण को हटाने पहुंची स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध किया।

सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को नपा प्रशासन ने हटवाया।
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण को नपा प्रशासन ने हटवाया।

दोबारा अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
नोटिस न दिए जाने का हवाला देकर काफी देर तक नगरपालिका टीम से नोकझोंक भी की। काफी हंगामे के बाद नगरपालिका टीम ने बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को हटाते हुए नालों की सफाई को सुनिश्चित किया है, साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी नगरपालिका टीम ने दी है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि नालों में पानी का विकास कम होने के चलते अवैध अतिक्रमण को हटाकर सफाई कराई गई है।