सीतापुर में ड्राई क्लीनर्स की दुकान में आग से नुकसान,VIDEO:कूड़े के ढेर में आग लगाकर दुकान को बनाया निशान, पुलिस जांच में जुटी; 50 हजार का जला सामान

सीतापुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सीतापुर में ड्राई क्लीनर्स की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के पीछे की वजह पड़ोस में लगे कूड़े के ढेर में आग लगाना बताया जा रहा है। इसी आग के चलते धीरे धीरे आग दुकान तक पहुंच गई और आग ने दुकान में रखें कपड़ों को जलाकर राख कर दिया है।

सूचना के बाद देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गरीब दुकानदार का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

कूड़े के ढेर से लगी आग
मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां रेलवे स्टेशन के निकट दुकानदार कृष्ण कुमार की ड्राई क्लीनर्स की दुकान है। दुकान स्वामी के मुताबिक, इसी दुकान के अंदर स्थानीय कॉलोनी के लोगो के कपड़ों को धुलकर और प्रेस करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मिली जानकारी के मुताबिक, आज दुकान के पड़ोस में स्थित एक बिल्डिंग के कूड़े के ढेर को साफ करके किसी अन्य व्यक्ति ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। कूड़े के ढेर में लगी आग ने विकराल रूप घारण कर लिया।

हजारों रुपयों का सामान जला
आग ने देखते ही देखते कपड़े की दुकान को भी अपनी आग की चपेट में ले लिया। दुकाम में आग लगी देखकर मामले की सूचना दुकान स्वामी और फायर ब्रिगेड को दी। दुकान स्वामी के मुताबिक, सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, जिससे काफी नुकसान हो गया और पूरी दुकान जलकर खाक हो गया।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। कूड़े के ढेर में आग लगाकर दुकान को निशाना बनाने के आरोप में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...