अब पोशाक में नजर आएंगी बैंक करेस्पांडेट सखी:सोनभद्र में साड़ी पाने से बीसी सखियां खुश, 430 बीसी सखियों को किया गया है नियुक्त

सोनभद्र6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोनभद्र में 430 बीसी सखियों को लाल रंग की साड़ी प्रदान की गई है। - Dainik Bhaskar
सोनभद्र में 430 बीसी सखियों को लाल रंग की साड़ी प्रदान की गई है।

सोनभद्र में गांवों में नियुक्त बैंक करेस्पांडेट (बीसी) सखी अब निर्धारित पोशाक में नजर आएंगी। इसके लिए शासन स्तर से जिले में तैनात 430 बीसी सखियों को लाल रंग की साड़ी प्रदान की गई है। साड़ी पाने से बीसी सखियां खुश हैं।

स्वयं सहायता समूह की शिक्षित महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में 430 बीसी सखियों को नियुक्त किया गया है। बीसी सखी बैंक में खाता खोलवाने, रुपए जमा और निकासी तथा बीमा कराने का कार्य करती हैं। इसी प्रकार बिजली की मीटर रीडिंग भी ले रही हैं और बिल जमा करा रहीं हैं, इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है।

सोनभद्र में 430 बीसी सखियों को लाल रंग की साड़ी प्रदान की गई है।
सोनभद्र में 430 बीसी सखियों को लाल रंग की साड़ी प्रदान की गई है।

बीसी सखियों को 2-2 साड़ी दीं
शासन ने फिलहाल जिले में तैनात सभी बीसी सखियों को दो-दो साड़ी दी है। इसी क्रम में आज विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज परिसर में कुल 35 बीसी सखियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा साड़ी वितरित की गई। इस दौरान विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी अविनाश, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज दुबे, जिला मिशन प्रबन्धक पुनीत गुप्ता, फिनो बैंक एरिया मैनेजर सन्तोष सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक महेश कुमार व विजय पाठक, विभिन्न ग्राम पंचायतों से बीसी सखियां राबिया बेगम, वन्दना, संजू कुशवाहा, सीमा, प्रतिज्ञा, नम्रता, गिरजा उपस्थित रहे।

आसानी से हो सकेगी पहचान
वहीं इस संबंध में डीसी एनआरएलएम अरुण कुमार जौहरी ने बताया कि “समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बीसी सखी अब गांवों में कार्य के दौरान ड्रेस में नजर जाएंगी। भविष्य में शासन से उन्हें दो-दो साड़ी दिए जाने की योजना है। ड्रेस में रहने से निरीक्षण के दौरान उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी।”