सोनभद्र के डाला नगर के चूड़ी गली मोड़ सहित डाला चढ़ाई पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ संवाद कार्यक्रम के 95वें ऐपिसोड को टेलीविजन व रेडियो के माध्यम से सुना।
डाला नगर के चूड़ी गली में भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सिंह पटेल व डाला चढ़ाई वार्ड अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम मन की बात को सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा मौका बनकर आई है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना है। विक्रम-एस नए युग के उदय का प्रतीक है। जिससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र करते हुए कहा की कला व संगीत से हमारा लगाव मानवता की असली पहचान है।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह बबलू, मुकेश जैन, गिरीश तिवारी, शक्ति केन्द्र संयोजक विशाल गुप्ता, बूथ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाठक, बूथ अध्यक्ष रामाशीष, वार्ड अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, बूथ अध्यक्ष जयशंकर तिवारी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.