जिला प्रशासन एवं शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से ग्राम पंचायत राजपुर राबर्ट्सगंज के पंचायत भवन में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नव साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने की।
इस मौके पर जनपद में 15+ आयु वर्ग के निरक्षर स्त्री-पुरुषों को शिक्षित बनाने हेतु संचालित इस कार्यक्रम के ग्राम राजपुर के 10 चयनित ग्रामीणों को "एजुकेशन किट" दिया गया। जिले में कुल 33641 निरक्षर व्यक्तियों को अबतक चिन्हित किया जा चुका है और 2133 लोगों ने स्वेच्छा से अक्षर साथी बनने के लिए अपना नाम दिया है।
शिक्षा जीवन के समाधान की कुंजी
जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामीणों को निरक्षरता की परिधि से बाहर आकर शिक्षा को जीवन की समस्त समस्याओं के समाधान की कुंजी रूप में अपनाने पर बल दिया तो वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्रामीण जनों को शिक्षा के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए समर्थ बनने की प्रेरणा दी। साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को जनपद के समस्त ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की शुभकामनाएं दी।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल और राबर्ट्सगंज, बीडीओ राबर्ट्सगंज, डीसी एमडीएम रमेश चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक राजपुर के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.