सोनभद्र के कोन में लगभग दो माह से कोन तेलगुडवा मेन बाजार में लगभग एक किमी पीसीसी सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसकी तराई के लिए सड़क पर मिट्टी डाली गयी थी, लेकिन तराई समाप्त होने के बाद भी सड़क से मिट्टी नहीं हटाने से सड़क किनारे समेत आसपास के क्षेत्र में धूल उड़ने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही सड़क के किनारे पाइपलाइन वालों ने जगह-जगह मिट्टी खोदकर छोड़ दिया है।
राहगीरों समेत दुकानदारों का मानना है कि घर से कितना भी साफ कपड़ा पहनकर बस स्टैंड आते तक पूरी तरह से एक परत धूल जम जाता है। दुकानदार दिनभर में चार से पांच बार दुकान साफ करते दिख रहे हैं। मेन सड़क होने के कारण वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। जिससे धूल की चादर में पूरा कोन ढका है। बुद्धिजीवियों का मानना है कि जब सड़क कि काम फाइनल हो गया तो सड़क पर पडा धूल को कार्यदायी संस्था द्वारा साफ करा देना चाहिए।
सड़क की तत्काल साफ-सफाई की मांग
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये सड़क की तत्काल साफ-सफाई व पाइपलाइन वालों से गड्ढे भरवाने की गुहार लगाई है। जिससे प्रदूषण से बचा जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.