सोनभद्र में डीएम चंद्र विजय सिंह ने सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के साथ रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के पेटराही गांव पहुंचकर धान की क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि किसी बिचौलिए के बहकावे में आए बगैर सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपना धान बेंचे, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके।
डीएम चंद्र विजय सिंह और सदर एसडीएम रमेश कुमार आज रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के पेटराही गांव में धान की क्रॉप कटिंग कराने पहुंचे। डीएम ने चार खेतों को देखकर पेटराही गांव निवासी किसान फनी भूषण शुक्ला व श्याम सुंदर के खेत में जाकर अपने सामने ही धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर ही धान बेंचने की सलाह दी।
पराली न जलाने की अपील की
इससे किसानों को फसल का सही मूल्य मिल सके। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की। डीएम ने कहा कि “क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है।
आंकड़ों से निर्धारित होती है बीमा राशि
क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, बारिश, अत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।” सहायक सांख्यकीय अधिकारी शैलेश तिवारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी एग्रो प्रतिनिधि जिला समन्वयक मयंक शर्मा, तहसील समन्वयक जुनैद अंसारी, कानूनगो घनश्याम सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल रत्नेश शुक्ला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.