सोनभद्र में छात्रा को रोडवेज बस ने मारी टक्कर:नर्सिंग की पढ़ाई के लिए राबर्ट्सगंज जा रही थी छात्रा, सड़क पार करते समय मारी टक्कर

सोनभद्र4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घायल अवस्ता में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
घायल अवस्ता में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत हो गई। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के भरूहा गांव के समीप गुरुवार को सुबह लगभग सात बजे संध्या मौर्या उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री सुरजन मौर्य जीएनएम (नर्सिंग) की पढ़ाई करने के लिए रावर्ट्सगंज जा रही थी।

सड़क पार बस पकड़ने जा रही थी छात्रा

प्रतिदिन की भांति घर से सड़क पर गाड़ी पकड़ने के लिए जा रही थी कि अचानक मिर्जापुर से रॉबर्ट्सगंज की ओर तेज गति से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई । आनन-फानन में परिजन निजी साधन से जिला अस्पताल के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान संध्या मौर्या की मौत हो गयी

करमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया है घटना रोडवेज बस से हुई मामला दर्ज कर लिया गया है। पीएम के लिए शव को मर्चरी हाउस में रख दिया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं...