इंजिनियरिंग कालेज चुर्क में युवा भारत के तत्वाधान में 17 नवंबर से आयोजित 11 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। शिविर में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन एवं योग शिक्षिका अर्चना ने हास्य आसन, शीर्ष आसन, चक्रासन, हलासन, सर्वांग आसान, वृक्ष आसान सहित तमाम प्रकार के योगासन व प्रणायाम कराया। गायत्री परिवार के संयोजक स्वामी अरविंद सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ भजन, कीर्तन कर समारोह को दिव्यता प्रदान की। इसके बाद उपस्थित लोगों में गायत्री परिवार की पुस्तकों व स्टिकर आदि का वितरण कर प्रशिक्षुओं एवं उपस्थित कर्मचारियों का सम्मान किया।
राजकुमार ने प्रकृति एवं पर्यावरण पर सुनाया कविता
अतिथि के रूप में उपस्थित राजकुमार केशरवानी ने प्रकृति एवं पर्यावरण पर कविता पाठ सुनाया। इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक ने कहा की शरीर के स्वस्थ्य के लिए योग, आर्थिक लाभ के लिए उद्योग एवं समाज को स्वस्थ्य रखने के लिए आपसी सहयोग बेहद आवश्यक है। इसलिए जब भी अवसर मिले समाज को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए।
योग शिविर में शामिल शिक्षक और छात्र
कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक अभिनव, राहुल के साथ तमाम कर्मचारी एवं आंशिका, अंकिता, आरती, चांदनी, गौरी, कुमकुम, काजल, रुपाली, साक्षी, श्रेया, कविता, सौम्या, ऋचा, वंशिका, समृद्धि, अर्पिता, शिल्पा, प्रिया, कौशिका, सलोनी, निशांत, अंकित, लोकेश, हर्षित, आयुष्मान, आरजीत, अनूप, दीपेंद्र, कमल, अर्थ, मुकुल, अबुजार, देवेश, विनीत, सौरभ, आदर्श, शिवम आदि प्रथम वर्ष के समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.