सुल्तानपुर में कोरोना का प्रसार तेजी बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी 100 से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों में अधिकतर ग्रामीण इलाके के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
सुल्तानपुर जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को जहां एक साथ 138 नए मरीज पाए गए थे। वही शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 126 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को लेकर स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गठित रैपिड रिस्पांस टीम व निगरानी समितियां संक्रमितों को होम क्वारंटाइन करने के साथ ही उनमें दवाओं का वितरण कर रही है। जयसिंहपुर के कोविड-19 के नोडल डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि लापरवाही की वजह से कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की लोगों से अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.