ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई अमृत सरोवर (मॉडल तालाब) निर्माण की शुरुआत हो गई है। बीडीओ मोतिगरपुर ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैधन में शहीद-ए-आजम के नाम से शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा, केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग के करीब 39 लाख की धनराशि से होगा।
फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर के निर्माण की शुरूआत
बुधवार शाम करीब पांच बजे मोतिगरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैधन में बीडीओ के साथ गांव के वयोवृद्ध भूपति सिंह सामूहिक रूप से तालाब का भूमि पूजन किया। बीडीओ हनुमान प्रसाद वर्मा व ग्राम प्रधान दिनेश सिंह ने फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर के निर्माण की शुरूआत की।
बीडीओ ने कहा योजना जल संरक्षण के क्षेत्र में वरदान साबित होगी
बीडीओ हनुमान प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरोवर की खुदाई और वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा से होने के कारण मजदूरों को रोजगार तो मिलेगा ही इसके साथ ही भूगर्भ जल को रिचार्ज करने में भी मदद मिलेगी। यह महत्वाकांक्षी योजना जल संरक्षण के क्षेत्र में वरदान साबित होगी। योजना में चयनित तालाब व पोखरों की खोदाई से बारिश का पानी संरक्षित होगा। इससे जंगली जानवरों व पशु-पक्षियों को पानी की दिक्कत नहीं होगी। ग्राम प्रधान ने अमृत सरोवर को बेहतर ढंग से बनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शिव प्रकाश गुप्ता, आदर्श कुमार सिंह, मंगल सिंह, संजय कनौजिया, गुरुदीन आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.