सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में इंजीनियरिंग की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस घटना से जुड़े आरोपी बेनकाब हो सकते हैं।
इलाके में छात्रा से गैंगरेप के बाद लोगों में नाराजगी है। लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर कर रहे हैं।
चलती बोलेरो में किया था गैंगरेप
शुक्रवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंजीनियरिंग की लखनऊ से लौटी थी। छात्रा लखनऊ में बीटेक की पढ़ाई कर रही है। हिमगिरी एक्सप्रेस से छात्रा शुक्रवार की शाम को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। इसके बाद वह बस अड्डे पर पहुंची थी। घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो वह एक बोलेरो में बैठ गई थी। रास्ते में बोलेरो में मौजूद 2 आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप किया था। इसके बाद पीड़िता को कोतवाली के समीप नहर की पटरी पर फेंक कर भाग निकले थे।
5 घंटे तक कोतवाली में रहे एसपी
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद छात्रा ने घटना की जानकारी फोन से परिजनों को दी। पीड़िता के साथ कोतवाली पहुंचे परिजनों ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो महत्वपूर्ण इनपुट मिलने शुरू हो गए। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा शनिवार की रात करीब 5 घंटे तक जयसिंहपुर कोतवाली में डटे रहे। रविवार को भी वह लगातार घटना के संबंध में पुलिस टीमों से अपडेट लेते रहे।
रातभर टीमों ने दी दबिश
एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह व स्वाट टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थलों पर रात भर दबिश देती रही। पुलिस ने इस दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है।
आज हो रहा पीड़िता का मेडिकल
अनुमान है कि पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। उधर, पीड़ित छात्रा का शनिवार को मेडिकल नहीं हो पाया। डॉक्टरों की टीम द्वारा आज उसका मेडिकल कराया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण को लेकर तीन टीमें लगाई गईं हैं। तफ्तीश के दौरान महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। जिस पर काम किया जा रहा है। एसपी के निर्देशन में जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.