पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मोदी के बाद अखिलेश की जनसभा:24 घंटे बाद उसी एयर स्ट्रिप पर जनता को करेंगे संबोधित, फिर गाजीपुर में करेंगे रैली

सुलतानपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अखिलेश यादव यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से ही गाजीपुर जायेंगे। - Dainik Bhaskar
अखिलेश यादव यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से ही गाजीपुर जायेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सियासी घमासान तेज हो गया है। 24 घंटे पहले जिस एयर स्ट्रिप से पीएम मोदी के साथ लाखों की भीड़ ने एयर शो के दौरान मिराज और सुखोई जैसे फाइटर प्लेन की उड़ान देखी। वहीं अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सियासी तीर उड़ते हुए लोग देखेंगे। दरअसल, अखिलेश यादव की आज गाजीपुर में रैली है। जिसमे शामिल होने के लिए वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गाजीपुर जायेंगे। इससे पहले वह उस एयरस्ट्रिप से जनता को भी संबोधित करेंगे। जहां से कल मोदी ने एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था।

बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर में 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जयसिंहपुर विधानसभा के पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा ने बताया कि सपा प्रमुख समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर अरवल कीरी में पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। अखिलेश का यह कार्यक्रम इसलिए भी अहम है कि पीएम के कार्यक्रम के फौरन बाद वो उसी स्थान पर पहुंच रहे जहां से होकर पीएम गए हैं।

कल पीएम ने अप्रत्यक्ष रुप से अखिलेश और उनके नेतृत्व की सरकार पर कई निशाने साधे थे।
कल पीएम ने अप्रत्यक्ष रुप से अखिलेश और उनके नेतृत्व की सरकार पर कई निशाने साधे थे।

वहीं यह पहलू भी अहम है कि इसी स्थान से कल पीएम ने अप्रत्यक्ष रुप से अखिलेश और उनके नेतृत्व की सरकार पर कई निशाने साधे थे। पीएम ने कहा था कि पहले की सरकारों ने यूपी को ऐसा बना दिया था कि यहां राह नहीं होती थी, यहां राहजनी होती थी। उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले सत्ताधीशों को मेरे साथ खड़े होने में भी वोट बैंक के नाराज होने का भय रहता था। मेरे आते ही स्वागत कर के गायब हो जाते थे।

खबरें और भी हैं...