AAP प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुलतानपुर सत्र न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। 14 दिन पहले MP/MLA कोर्ट ने उन्हें 3 महीने कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसे लेकर संजय सिंह ने सत्र न्यायालय में अपील की थी। जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने कारावास की सजा को स्थागित कर दिया। लेकिन उन्हें जुर्माने की धनराशि जमा करनी होगी।
संजय सिंह के अधिवक्ता रुद्रप्रताप सिंह 'मदन' ने बताया कि करीब 22 वर्ष पूर्व 18 जून 2001 को सपा विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में शहर के गभड़िया ओवर ब्रिज के पास बिजली को लेकर सपाइयों ने धरना दिया था। जिसे लेकर तत्कालीन दरोगा एसपी सिंह ने कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि धारा 144 का उल्लंघन कर लोगों को बंधक बनाया गया। जिसके बाद मुकदमा चला। अभियोजन की ओर से 3 गवाह पेश किये गये।
11 जनवरी को मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने शांति भंग करने और लोगों को बंधक बनाने का दोषी करार दिया। सांसद संजय सिंह सहित पूर्व विधायक अनूप संडा, सभासद कमल श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, संतोष कुमार और विजय कुमार को तीन महीने की कैद और एक हजार रुपए जुर्माना लगाया। वहीं कैद करने के लिए एक महीने और 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
कोर्ट ने सभी को अपील दायर होने तक जमानत दे दी थी। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ संजय सिंह, कमल श्रीवास्तव, संतोष चौधरी और विजय कुमार ने सत्र न्यायालय मे अपील दायर की। जिसमें अर्थदंड के साढ़े सात सौ रुपये जमा करने होंगे। अपील की सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तिथि तय करते हुये जज जयप्रकाश पांडेय ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करने के आदेश दिये हैं। वहीं पूर्व विधायक अनूप संडा और एक अन्य की अर्जी पर कोर्ट कल सुनवाई करेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.