सुल्तानपुर में दुर्गापूजा महोत्सव बीती रात अपने पूरे शबाब पर रहा। भीड़ ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बीच लचर ट्रैफिक व्यवस्था से शहरवासी कराह उठे। भंडारा लेने के लिए पंडालों के आसपास बेतरतीब लगी भीड़ में एंबुलेंस तक जाम में फंस गई।
शहर में रावण दहन के मौके से दुर्गापूजा महोत्सव शुरू हुआ है। लेकिन तीन दिन बारिश के चलते भक्त दर्शन को नहीं पहुंच पाए। बीती रात बारिश थमी तो भीड़ उमड़ पड़ी। गांव से जत्थे पर जत्था शहर की ओर शाम से चला और रात होते पूरे शहर में सिर ही सिर दिखाई देने लगा। इस बीच अधिकतर पूजा पंडालों पर भंडारे का आयोजन किया गया था जहां आयोजकों की लापरवाही से बेतरतीब भीड़ लगा सड़कों तक लग गई।
पसीना-पसीना हुए लोग
जाम में एंबुलेंस तक बुरी तरह फंसी रही। तीन से चार घंटे तक शहर भीड़ के गिरफ्त में रहा। लोग पैदल भी चींटी के चाल ही चलते हुए पसीना-पसीना हो गए। वहीं जाम ने प्रशासनिक व्यवस्था व केन्द्रीय पूजा समिति की लापरवाही को उजागर कर डाला। स्थानीय लोगो के अनुसार पूजा पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिपाही व होमगॉर्ड तक नहीं थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.