सुल्तानपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से 60 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पैदल चलकर आई महिला को झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन दे दिया, जिससे उसके मुंह से झाग निकल आया। आरोपी झोलाछाप महिला को लेकर अखंड नगर CHC पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अखंडनगर के अलीपुर बाजार का मामला
जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर बाजार का है। थाना क्षेत्र के उमरी निवासी तफाजुल निशा (60) अलीपुर बाजार झोलाछाप प्रजापति पास गईं थीं। बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि मां के हाथ-पैर में तकलीफ रहती है। कमजोरी भी महसूस हो रही थी। इसी पर झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया। महिला वही लुढ़क गई। मुंह से झाग निकलने लगा। मरीज की हालत गंभीर देख बेटे के साथ चिकित्सक ने एंबुलेंस बुलाया और लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर की तरफ भागा। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने तफाजुल निशा निवासी उमरी को मृत घोषित कर दिया है।
मृतका के बेटा का आरोप मृतका के बेटे ने बताया कि मेरी मां पैदल चलकर झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंची थी। अखंड नगर के अलीपुर बाजार में डॉक्टर प्रजापति डिस्पेंसरी चलाते हैं। उन्होंने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि मेरी मां की वहीं मौत हो गई। मुंह से झाग निकलने लगा। गलत इलाज की वजह से मेरी मां तफाजुल निशा की मौत हो गई है।
CHC प्रभारी को सौंपी गई जांच
इस पूरे मामले पर CMO डॉ डीके त्रिपाठी ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से मौत होने का प्रकरण सामने आया है। पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अखंडनगर को जांच सौंपी गई है। पड़ताल कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। अनियमितता मिलने पर झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.