पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने नई पहल की है। उन्होंने वृहद स्तर पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया। कुड़वार और बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालयों पर किए गए जनसुनवाई कार्यक्रम में एक ही टेबल पर पुलिस राजस्व समेत समस्त विभागों के अधिकारियों ने जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया।
केंद्र और राज्य सरकार की मंशा को धरातल पर लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने गंभीर समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन को एक महीने का समय दिया है। सांसद की पहल पर एक ही दिन में 200 से अधिक समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। मेनका गांधी ने कहा कि सर्वाधिक शिकायतें आवास व राजस्व से संबंधित पाई गई हैं।
अब तक 1 लाख 40 हजार आवास वितरित
उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर जिले में अब तक 1 लाख 40 हजार आवास वितरित किए गए हैं। 31 मार्च तक 8 हजार आवास और भी वितरित कर दिए जाएंगे। सांसद ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की मांग पर प्रधानमंत्री आवास की मांग उनके द्वारा की गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सितंबर माह तक उसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, सांसद ने 117 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व अन्य कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया।
पोषाहार का किया वितरण
उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई नवजात शिशुओं का अमृतांजन एवं टीवी से पीड़ित लोगों को पोषाहार का भी वितरण किया। मेनका गांधी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को दुग्धपान से बचना होगा क्योंकि लगातार ऑक्सीटॉसिन टीके के कारण दुधारू पशु कमजोर होते जा रहे हैं, जिससे वे ब्रोसोलेसिस बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। उनके दुग्धपान करने से बड़ी संख्या में लोग ट्यूबोक्लोसिस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे पशुओं की जांच अति आवश्यक है।
ब्लॉक प्रमुख सहित ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह, मनफूल सिंह, SDM सदर सीपी पाठक, SDM बल्दीराय महेश श्रीवास्तव, PD केके पांडे, जिला विकास अधिकारी अजय पांडे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.