10 तस्वीरों में देखिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एयर शो:400 KM/PH की रफ्तार से उतरे सुखोई-मिराज, 40 मिनट के शो में 30 लड़ाकू विमानों ने दिखाए कौशल
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुवीरों के शौर्य को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। एक साथ 5 से ज्यादा विमानों को हवा करतब करते देख लोग रोमांचित हो उठे। इसके 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक-एक करके लड़ाकू एयर स्ट्रिप की ओर आए। टच करके कुछ देर दौड़े और फिर उड़ गए।
पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शौर्य दिखा रहे हवाई शूरमाओं की तारीफ की और विमानों के बारे में जानकारी ली।
देखिए 10 तस्वीरों में लड़ाकू विमानों की एयर स्ट्रिप पर उड़ान-
मिराज-2000 ने पीएम के सामने एक्सप्रेस वे पर लैंड किया। इसकी गर्जना से बाकी आवाजें दब गईं। एयर स्ट्रिप पर कुछ देर के लिए इसने अपनी रफ्तार कम भी की।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर घातक लड़ाकू विमान सुखोई, जगुआर और मिराज 2000 ने लैंडिंग की। हवा में उड़ने के बाद यू टर्न लेने पर रोमांच देखते ही बन रहा था।
सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों का टच एंड गो ऑपरेशन हुआ। इस दौरान मिराज ने अपनी ताकत दिखाई।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायु सेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा। यह सेना के जवानों को खाद्य व रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है।
एयर स्ट्रिप पर जगुआर लड़ाकू विमान उतरते ही इतनी तेज रफ्तार उड़ा कि देखते ही देखते आसमान में जाकर ओझल हो गया।
3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी के पास ही मिराज में फ्यूल भी भरा गया। करीब 40 मिनट के एयर शो में 30 लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाए।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ऊपर आसमान पर सुखोई 30 ने हवा में करतब दिखाए। इसके बाद मिराज 2000 ने एयर स्ट्रिप पर उड़ान भरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एयर शो का आनंद लिया और सेना की जांबाजी को सलाम किया।
विमानों ने आकाश में अंग्रेजी के आठ का आकार बनाने के साथ ही तिरंगा भी बनाकर लोगों की तालियां बंटोरीं।
भारतीय वायुसेना के विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आपात लैंडिंग की और अपने शौर्य का प्रदर्शन किया।