सुलतानपुर में काम के बदले मांगी रिश्वत:काम कराने आए युवक से एकाउंटेंट ने मांगे 1000 रुपए, DDO ने दिए जांच के आदेश

सुलतानपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
काम के बदले रिश्वत लेता एकाउंटेंट

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में रिश्वत के बिना सरकारी कर्मचारी फाइल नहीं बढ़ाते। ताजा मामला विकास विभाग का है। जहां के एकाउंटेंट ने काम के बदले युवक से 1000 रुपए मांगे। युवक ने रिश्वत देने का वीडियो बना लिया। बुधवार को रिश्वत का वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने जांच के आदेश दिए हैं।

कैमरे में कैद हुई हरकत

सामने आए वीडियो में जिले के धनपतगंज ब्लॉक में तैनात एकाउंटेंट राज कुमार यादव का बताया जा रहा है। सरकारी कार्य करने के बदले राजकुमार यादव ने ऑफिस में खुलेआम 1000 रुपए की रिश्वत ली। वीडियो में कागज के साथ 500-500 के दो नोट पकड़े नजर आ रहा है। युवक से 1000 रुपए मिलने के बाद एकाउंटेंट ने उसे टेबल के डेस्क में डाल दिया। इस बीच काम कराने आए युवक ने एकाडंटेंट की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया।

डीडीओ ने दिए जांच के आदेश

एकाउंटेंट के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद डीडीओ डीआर विश्वकर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया। कहा कि, जांच में दोषी पाए जाने पर एकाउंटेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...