स्थानीय गनपत सहाय पीजी कालेज सुलतानपुर में आज एमए, एमएससी, एम.काम उत्तरार्द्ध के सभी छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष डा. आर.ए.वर्मा रहे। बतौर मुख्य अतिथि डॉ वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना के अन्तर्गत सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी छात्र-छात्राओं तक इसका लाभ पहुंचाया है।
छात्रों की जिम्मेदारी तकनीकी दक्षता का करें विकास
अब छात्रों की जिम्मेदारी है कि इसका सदुपयोग करते हुए अपनी तकनीकी दक्षता का विकास करें। अपना और राष्ट्र का उन्नयन करें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने योगी सरकार की टैबलेट योजना का लाभ पाए हुए सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य शुभकामना देते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाएं वहां अपना व अपने परिवार, कालेज राष्ट्र का नाम रोशन करें। प्राचार्य डॉ.जयश नाथ मिश्र ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की अग्रिम बधाई दी।
यूनिवर्सिटी से सेलेक्ट हुआ था नाम
इस टैबलेट वितरण समारोह में परास्नातक के कुल 1500 छात्र-छात्राएं विश्व विद्यालय, शासन द्वारा चयनित किए गए थे। जिन्हें टैबलेट वितरित किया गया। प्राचार्य डॉ. मिश्र ने नोडल अधिकारी डॉ.शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सुबह से ही टैबलेट वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया।
प्रोफेसर की टीम ने वितरित किया टैबलेट
टीम में मुख्य रूप से डॉ.राजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ.वी.के तिवारी, डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ.अजय कुमार मिश्र, डॉ.रवि शुक्ला, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह इत्यादि रहे। समारोह का संचालन डॉ.मो.शमीम ने किया। तथा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद व आभार नोडल अधिकारी डॉ.शक्ति सिंह ने किया। समारोह एवं टैबलेट वितरण में डॉ.नीलम तिवारी, डॉ.जेबा महमूद, डॉ.गीता त्रिपाठी, डॉ.दीपा सिंह, डॉ.देवेन्द्र मिश्र, डॉ.सुभाष, डॉ.विनय मिश्र, डॉ शिवाकांत त्रिपाठी, डॉ.एस.पी.मिश्र, आशुतोष श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय,सुभाष मिश्र, नन्दलाल विश्वकर्मा इत्यादि ने सहयोग किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.