सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वनरोज दुर्घटना का लगातार कारण बन रहा है। मंगलवार को भी तारकोल लदे टैंकर के सामने वनरोज आ जाने के कारण टैंकर पलटकर खड्डा में गिर गया। जिसमें ड्राइवर को तो मामूली चोट आई है, लेकिन खलासी को अधिक चोटें आई। उसे अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
दोस्तपुर थानाक्षेत्र की घटना
घटना जिले के दोस्तपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कामतागंज गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के KM 165.800 की है। स्थानीय लोगों के अनुसार तारकोल लादकर जा रहा टैंकर काफी स्पीड में अंबेडकरनगर की ओर जा रहा था। इसी बीच मेन रोड पर एकाएक दौड़ता हुआ वनरोज आ गया। ऐसे में टैंकर चालक ने अचानक से ब्रेक ले लिया जिससे टैंकर पलटकर खड में जा गिरा।
सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया
हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। लोगों ने टैंकर चालक व खलासी को बाहर निकालने के साथ पुलिस को घटना की सूचना दिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चालक व खलासी को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा।
वनरोज की मौत, क्रेन लगाकर हटाया गया
जहां डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में खलासी को अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकर मथुरा के बृजवासी ट्रांसपोर्ट का है। दोनों घायलों की पहचान हुई है। चालक हरी सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह हाथरस जिले के डेगरा का व खलासी प्रेमचंद्र पुत्र खेम सिंह भी इसी गांव का रहने वाला है। वही वनरोज की मौके पर मौत हो गई है जिसे क्रेन से हटाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.