सुल्तानपुर में दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर हुआ है। टैबलेट के बदले वसूले गए हजारों रुपये बच्चों को लौटा दिए गए हैं। दो दिन पहले जिले के लंभुआ में आईटीआई कॉलेज में बच्चों से वसूली हुई थी। इस मामले पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने संज्ञान लिया और अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए। जिसके बाद गुरूवार को बच्चों को पैसे लौटा दिए गए हैं।
बच्चे ने एसडीएम से की थी शिकायत
जिले के लंभुआ ब्लॉक स्थित आईटीआई कॉलेज में टेबलेट लेने के लिए पैसों की वसूली का मामला सामने आया था। यहां बच्चों से 5 हजार रुपए टैबलेट के लिए लिए जा रहे थे। बात पर विवाद उठने के बाद आईटीआई संचालक को अपनी गलती माननी पड़ी। स्टॉफ के बच्चों को वरीयता थी उन्हें दो हजार देने थे। इस मामले में एक बच्चे ने एसडीएम से शिकायत की थी। वहीं मामले से जुड़ी खबर भी प्रकाशित हुई। जिसे सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने संज्ञान लेकर अधिकारियों से बात की।
तहसीलदार की जांच में हुआ खुलासा
जिसके बाद एसडीएम लंभुआ ने नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव को मौके पर जांच के लिए भेजा था। वहां लिखित रूप बताया गया कि कैसे 4000 नगद लिए गए और 1000 यूपीआई से लिया गया था। हालांकि चोरी पकड़ने की सूचना मिलते ही आईटीआई संचालक के हाथ-पांव फूलने लगे। बताया जा रहा है कि अन्य बच्चो का मुंह बंद करने के लिए उनका पैसा घर जाकर वापस होने लगा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.