खेत की जुताई करते समय किसान रोटावेटर से कटा:हल पर चढ़ने की कोशिश में शरीर के कई टुकड़े हुए; बांगरमऊ की घटना

बांगरमऊ (उन्नाव)13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
ये मृतक किसान हरिओम की फाइल फोटो है। - Dainik Bhaskar
ये मृतक किसान हरिओम की फाइल फोटो है।

उन्नाव में रोटावेटर से कटकर किसान की मौत हो गई। बांगरमऊ के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में खेत की जुताई करवाते समय किसान रोटावेटर हल की चपेट में आ गया। जिससे कटने से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। युवा बेटे की मौत से परिजनों में मातम छाया है। देर शाम परिजनों ने कानूनी कार्रवाई किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

गांव व्योली इस्लामाबाद निवासी हरिओम (25) पुत्र जगदीश प्रसाद मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवाने गया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि जब चालक खेत की जुताई कर रहा था। तभी खेत में चलते ट्रैक्टर पर किसी तरह वह पीछे से हल पर पैर रखकर चढ़ने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह रोटावेटर हल की चपेट में आ गया।

बिना पीएम कराए किया अंतिम संस्कार
चालक कुछ समझ पाता, तब तक हल की चपेट में आकर उसकी शरीर के कई टुकड़े हो गए। घटना की सूचना से परिजनो में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजनों ने उनका क्षत विक्षत शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही शाम में क्षेत्रीय गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

कुछ दिनों पहले ही खरीदा था ये ट्रैक्टर
हरिओम चार भाइयो में सबसे छोटा था। जो अभी अविवाहित था। उसने कुछ दिनों पूर्व ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर अभी महज 100 घंटे के करीब ही चल सका है। जिसके बाद यह घटना हो गई। इस मामले में परिजनों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।

खबरें और भी हैं...