उन्नाव के हसनगंज तहसील अंतर्गत औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित कोइलिया खेड़ा गांव के पास शनिवार की सुबह सवारियों से भरी डबल डेकर बस पलट गई। बस चालक बिहार प्रांत से सवारियां लेकर दिल्ली जा रहा था। सवारियों के मुताबिक चालक व खलासी आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान ने पर वाहन से नियंत्रण हट गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर 22 घायलों को एम्बुलेंस से पीएचसी पर भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद 7 घायलों की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया।अटिया टोल प्लाजा के पास बैठे अन्य यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है।
घटना में मधुबनी बिहार के थाना भरवड़िया के कीरतपुर निवासी रामकिशोर 50 वर्ष, आयुषी 20 वर्ष, रामू पासवान , मुजफ्फर नगर थाना गऊ घाट के रामनगर निवासी श्याम सुंदर 32, व सुमन, मधुबनी निवासी सुजीत कुमार 14 , जनपद दरभंगा के थाना मनीगची के भगन्त निवासी मिथलेश देवी, रीना देवी, जनपद मुजफ्फर नगर के थाना गऊ घाट शिवदेहा बड़े निवासी मोहम्मद जफीरूल, मधुबनी के थाना झाझरपुर के मेहाल निवासी प्रमोद झा, व मधुबनी के भैरो स्थान नारायण ठाकुर , आर्यन कुमार सहित दो अन्य का पीएचसी पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जब कि मिथलेश, मनोज, रेजू देवी , लक्ष्मण ठाकुर, पूर्वी कुमारी, रेवनी देवी, सागर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.