उन्नाव के कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित एक गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक किमी लंबा रहा जाम
मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहान का है। यहां के अकबरी गेट निवासी सुवैब 32 पुत्र मियां बक्स सदुल्ला नगर से घर वापस लौट रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के सेखूपुर के सामने बाइक में सामने से पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में सुवैब की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कस्बा व परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे एक किमी तक लंबा जाम लग गया। मौके पर मोहान चेयरमैन हयात रसूल के समझाने पर परिजन घटना स्थल से शव को पुलिस को उठाने दिया। इस पर आधा घंटे बाद जाम खुल सका। मृतक 5 भाईयो मे दूसरे नंबर का था। मौत से भाई अल्ताफ, जावेद ,जुनेद, सैफ, बहन सना,मां महरून व पत्नी गौसिया का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.