उन्नाव में 70 साल की हथिनी की मौत:काफी समय से थी बीमार, अनारकली था नाम

उन्नाव7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव तौरा में एक पालतू हथिनी की बीमारी के चलते मौत हो गई। हथिनी की उम्र 70 साल के करीब थी। हथिनी की मौत के बाद उसके मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। हथिनी का नाम अनारकली था। क्षेत्र के गांव तौरा निवासी करुणा शंकर तिवारी की ये पालतू हथिनी थी। हथिनी की तबियत काफी दिनों से खराब थी।

आज उनके गांव की शान खत्म हो गई

हथिनी की मौत से गांव के लोग दुखी है। हथिनी को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने हाथी को गृह स्वामी की सहमति से हाते में ही उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

पुरवा कोतवाली के गांव बेहटा निवासी प्रसादी धोबी के यहां 20 साल की उम्र में ये हथिनी उनको शादी में तिलकोत्सव में मिला था। हथिनी की देखभाल देशराज हथवाला करता था। हथिनी की मौत पर गांव के लोगों का कहना है आज उनके गांव की शान खत्म हो गई। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आगरा एक्सप्रेस पर पहुंचने पर महावत गया था जेल

बीती 31 जुलाई को मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए अनारकली हथिनी पुरवा से लखनऊ आ रही थी। महावत आगरा एक्सप्रेस-वे के पास मौंदा गांव के पास खाना खाकर आराम कर रहा था। तभी हथिनी अनारकली आगरा एक्सप्रेस वे पर चढ़ गई।

वह टोल प्लाजा तक पहुंच गई। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग और पुलिस के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने अनारकली को और महावत रामकिशन को पकड़कर वन विभाग की दुबग्गा वन रेंज भेज दिया।

खबरें और भी हैं...