ठाकुरद्वारा मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु की राधा-कृष्ण मूर्ति चोरी:150 वर्ष पुराना है मंदिर, ग्रामीणों में रोष, सीओ ने खुलासे का दिया आश्वासन

सफीपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

माखी थाना क्षेत्र के जोधाखेड़ा गांव के मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने से हड़कंप मच गया। चोरों ने प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु से निर्मित राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली। मूर्ति का वजन करीब 30 किलो है। मंदिर के संरक्षक ने माखी थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

उन्नाव जनपद के माखी थाना क्षेत्र के अंर्तगत जोधा खेड़ा गांव निवासी अभिनव शुक्ला ने बताया कि उनके पूर्वजों को चौथी पीढ़ी ने करीब 150 वर्ष पहले पुश्तैनी जमीन पर ठाकुर द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया था। जिसमें अष्टधातु से निर्मित करीब 30 किलो की राधा-कृष्ण की मूर्ति को स्थापना करवाई थी। तब से पीढ़ी दर पीढ़ी उस मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ करते चले आ रहे है। मंगलवार की दोपहर जब वह पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा मिला और मंदिर से मूर्ति गायब मिली।

सीओ ने घटना स्थल पहुंच कर जांच की

ठाकुरद्वारा मंदिर से करोड़ों की कीमत की अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंदिर संरक्षक ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सफीपुर सीओ ऋषि कांत शुक्ला माखी थानाध्यक्ष राम आसरे चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मंदिर की जांच पड़ताल की। सीओ ने टीम गठित कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

डेढ़ सौ वर्ष पुराना ठाकुरद्वारा मंदिर

मंदिर संरक्षक अभिनव सिंह ने बताया कि ठाकुर द्वारा मंदिर 150 वर्ष पुराना है। इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय हरदेव सिंह ने कराया था। मौजूदा समय में मंदिर काफी जीर्ण क्षीण हो चुका है। मंदिर में अष्टधातु की तीस किलो वजन की राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित कराई गई थी ।जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपया है।

खबरें और भी हैं...