छठ पूजा को लेकर इस समय रोडवेज और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है। लोग किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने को लेकर धक्का-मुक्की और सीट के लिए छीनाझपटी करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों का भारी दबाव है। रेलवे ने 22 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है जिससे छठ पूजा में होने वाली भीड़ से लोगों को राहत मिलेगी।
सभी विशेष ट्रेनें वाराणसी मंडल के रूट से गुजरेंगी ट्रेंनें
सभी विशेष ट्रेनें वाराणसी मंडल के रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों और देवरिया सदर, मऊ, आजमगढ़, सीवान, छपरा आदि से होकर गुजरेंगी। वहीं वाराणसी कैंट रोडवेज के आरएम एके तिवारी ने बताया कि लखनऊ और कानपुर के लिए विशेषकर बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि दिल्ली की सवारियां गाजीपुर ज्यादा आती हैं और वहीं से बलिया के लिए भी जाती हैं। वाराणसी रीजन से करीब 380 बसों का संचालन हो रहा है। छठ पर्व को लेकर इस समय काफी दबाव है।
ये विशेष ट्रेनें चलेंगी
कोविड नियमों का पालन नहीं
रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिया गया हो कि सभी ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाना है। लेकिन, जब दैनिक भास्कर की टीम ने इसकी हकीकत जानने के लिए पड़ताल की तो यह दावा हवा-हवाई साबित हुआ। किसी भी ट्रेन में पालन नहीं हो रहा था और न ही रेलवे स्टेशन कैंट पर ही कोविड प्रोटोकॉल दिखाई दिया। ट्रेन की बोगियों में सामान की तरह ठुसे हुए लोग बिना टिकट ही सवार थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.