वाराणसी में अग्निपथ के विरोध में उपद्रव का CCTV फुटेज:29 बसें की गईं क्षतिग्रस्त, नहीं आ-जा पाए यात्री; 20 लाख रुपए का हुआ नुकसान

वाराणसीएक वर्ष पहलेलेखक: पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी
  • कॉपी लिंक
यूपी रोडवेज निगम की बसों के साथ ही सिटी ट्रांसपोर्ट की बसोें को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। - Dainik Bhaskar
यूपी रोडवेज निगम की बसों के साथ ही सिटी ट्रांसपोर्ट की बसोें को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को वाराणसी के कैंट बस अड्‌डे पर हुए उपद्रव के दौरान लगभग 30 मिनट में यूपी रोडवेज को तकरीबन 20 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है। 'दैनिक भास्कर' को कैंट रोडवेज में हुई तोड़फोड़ का CCTV फुटेज मिला है। इसको देख कर जायजा लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन की आड़ में किस तरह से सरकारी संपत्ति पर अनावश्यक भड़ास निकाली गई है। इसके अलावा दुकानदारों को अलग से नुकसान पहुंचाया गया है। यूपी रोडवेज और पुलिस की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ सिगरा और जैतपुरा सहित ती थाने में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार फिलहाल 27 उपद्रवी पुलिस हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ कर अन्य अवांछित लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ पुलिस प्रभावी तरीके से सख्त कार्रवाई करेगी।

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने कहा कि हमें बड़ा नुकसान पहुंचा नहीं है।
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने कहा कि हमें बड़ा नुकसान पहुंचा नहीं है।

तोड़फोड़ के साथ बसों की आवाजाही रही ठप

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि कैंट स्टेशन पर आए उपद्रवियों ने हमारी 3 बसों और 13 सिटी बसों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा गोलगड्‌डा स्थित वर्कशॉप जा रही 8 सिटी बसों और हमारे निगम की 5 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बसों के क्षतिग्रस्त होने से लगभग साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 10 बजे से दोपहर तक बसों का संचालन बंद रहने से हमने 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

जनरथ, सिटी बसों और इलेक्ट्रिकल बसों में पथराव कर उपद्रवियों ने अफरा-तफरी की स्थिति पैदा कर दी थी। यात्री खुद के लिए सुरक्षित स्थान खोजते हुए भयभीत दिखे।
जनरथ, सिटी बसों और इलेक्ट्रिकल बसों में पथराव कर उपद्रवियों ने अफरा-तफरी की स्थिति पैदा कर दी थी। यात्री खुद के लिए सुरक्षित स्थान खोजते हुए भयभीत दिखे।

यात्री भागने लगे थे, दुकानों में लूटपाट

प्रदर्शनकारी युवाओं की भीड़ जब कैंट रोडवेज पर पहुंची तो वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। खाली बसों में प्रदर्शनकारी युवाओं को पथराव करते देख यात्री अपनी बसों से सुरक्षित ठिकाने की ओर भागने लगे। उस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने रोडवेज परिसर स्थित दुकानों से सामान लूटकर वहां भी तोड़फोड़ किए। कुछेक दुकानदारों ने विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई भी की गई। उस बीच कैंट रोडवेज चौकी की पुलिस भी कहीं नजर नहीं आई। उपद्रवी जब कैंट रोडवेज से चले गए तो यात्रियों, निगम के कर्मचारियों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...