सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को वाराणसी के कैंट बस अड्डे पर हुए उपद्रव के दौरान लगभग 30 मिनट में यूपी रोडवेज को तकरीबन 20 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है। 'दैनिक भास्कर' को कैंट रोडवेज में हुई तोड़फोड़ का CCTV फुटेज मिला है। इसको देख कर जायजा लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन की आड़ में किस तरह से सरकारी संपत्ति पर अनावश्यक भड़ास निकाली गई है। इसके अलावा दुकानदारों को अलग से नुकसान पहुंचाया गया है। यूपी रोडवेज और पुलिस की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ सिगरा और जैतपुरा सहित ती थाने में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार फिलहाल 27 उपद्रवी पुलिस हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ कर अन्य अवांछित लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ पुलिस प्रभावी तरीके से सख्त कार्रवाई करेगी।
तोड़फोड़ के साथ बसों की आवाजाही रही ठप
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि कैंट स्टेशन पर आए उपद्रवियों ने हमारी 3 बसों और 13 सिटी बसों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा गोलगड्डा स्थित वर्कशॉप जा रही 8 सिटी बसों और हमारे निगम की 5 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बसों के क्षतिग्रस्त होने से लगभग साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 10 बजे से दोपहर तक बसों का संचालन बंद रहने से हमने 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
यात्री भागने लगे थे, दुकानों में लूटपाट
प्रदर्शनकारी युवाओं की भीड़ जब कैंट रोडवेज पर पहुंची तो वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। खाली बसों में प्रदर्शनकारी युवाओं को पथराव करते देख यात्री अपनी बसों से सुरक्षित ठिकाने की ओर भागने लगे। उस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने रोडवेज परिसर स्थित दुकानों से सामान लूटकर वहां भी तोड़फोड़ किए। कुछेक दुकानदारों ने विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई भी की गई। उस बीच कैंट रोडवेज चौकी की पुलिस भी कहीं नजर नहीं आई। उपद्रवी जब कैंट रोडवेज से चले गए तो यात्रियों, निगम के कर्मचारियों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.