वाराणसी में कपसेठी और परसीपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित 24 स्पेशल कंधिया रेलवे क्रॉसिंग पर बल्ली लदा ट्रक पलट गया। इससे करीब पौने तीन घंटे तक रेल और सड़क यातायात बाधित रहा। जीआरपी ने बल्ली और ट्रक को कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से हटवाया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वाराणसी की ओर जा रहा था ट्रक
रायबरेली से एक ट्रक बल्ली लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। 24 स्पेशल कंधिया रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक पलट गया। इसके चलते बल्लियां रेलवे ट्रैक पर फैल गईं और क्रॉसिंग का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन चंद्रकांत की सूचना पर कपसेठी स्टेशन मास्टर श्रीप्रकाश ने कंट्रोल रूम और रेलवे के अफसरों को इसकी जानकारी दी।
क्रेन से ट्रक को उठाकर रेलवे ट्रैक से हटाया
इस पर अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया। सेक्शन इंजीनियर विजय शंकर यादव के साथ आरपीएफ, भदोही जिले के चौरी थाने की फोर्स और गैंगमैन घटनास्थल पर पहुंचे। क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया। गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक पर गिरी बल्लियों को किनारे किया। इसके बाद जाकर रेल यातायात शुरू हुआ।
रेलवे क्रॉसिंग का बूम टूट जाने से ट्रेनों को कॉशन पर चलाया जा रहा है। स्टेशन मास्टर श्रीप्रकाश ने बताया कि क्रॉसिंग पर हादसे के वजह से 12 मालगाड़ी और सवारी गाड़ी खड़ी थी। इसके साथ ही कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.