वाराणसी के लक्सा थाने के सामने शनिवार की शाम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि लक्सा थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू और दरोगा विनीत कुमार गौतम ने भाजपा महामना मंडल के अध्यक्ष जनार्दन ओझा के साथ बदसलूकी और हाथापाई की। जबकि, जनार्दन ओझा ने अपना परिचय लक्सा थाना प्रभारी को दिया था।
लक्सा थाने के घेराव और प्रदर्शन की जानकारी पाकर वाराणसी कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी पहुंचे। लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटे रहे।
वहीं, भाजपा नेता और कार्यकर्ता लक्सा थाना प्रभारी और दरोगा को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे। अंततः पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने लक्सा थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू और SI विनीत कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया। तब जाकर सभी शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त हुआ।
डिप्टी सीएम के गुजरने के दौरान की घटना
भाजपा के महामना मंडल अध्यक्ष जनार्दन ओझा के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम था। उसी कार्यक्रम में उन्हें भी जाना था। लक्सा थाना प्रभारी ने वाहनों को रोक रखा था। उन्होंने लक्सा थाना प्रभारी को अपना परिचय बताया और फिर एसीपी भेलूपुर से बात भी कराई। इसके बावजूद लक्सा थाना प्रभारी और एक दरोगा ने उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई की।
उनका मोबाइल छीन कर लक्सा थाने में उन्हें बैठा दिया। उनके साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बदसलूकी की गई। उधर, जनार्दन ओझा के साथ बदसलूकी की सूचना पाकर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से वापस लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता भी लक्सा थाने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।
लक्सा थाना के प्रभारी रहे SI अनिल कुमार साहू ने कहा कि डिप्टी सीएम की फ्लीट श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर जा रही थी। वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक रोका गया था। इसी क्रम में सभी को रोका गया था।
सस्पेंड कर भेजा गया पुलिस लाइन
पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार साहू और SI विनीत कुमार गौतम को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। SI सूरज कुमार तिवारी को लक्सा थाना प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.