वाराणसी में एक्सीडेंट, दौ मौतें:फल विक्रेता पर चढ़ाई बुलेट; बाइक पर जा रही बाप-बेटी को मारी टक्कर

वाराणसी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैतपुरा थाना- फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
जैतपुरा थाना- फाइल फोटो।

वाराणसी में आज हुए दो एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। संजय नगर कॉलोनी में बुलेट सवार ने पैदल चल रहे फल विक्रेता सोनू सोनकर (35) पर बुलेट चढ़ा दी। सोनू वहीं गिर कर तड़पता रहा। इस दौरान आसपास के लोग सोनू को अस्पताल लेकर गए, तो डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बुलट चला रहे शख्श को लोगों ने पकड़कर जैतपुरा पुलिस के हवाले कर दिया।

बच्चों को स्कूल से छोड़कर आ रहा था

सोनू सोनकर वाराणसी के चौकाघाट एरिया में फल बेचता था। आज सुबह वह अपने बच्चों को लेकर स्कूल गया था। पैदल ही घर आते समय बुलेट सवार ने इतना जोर से धक्का मारा कि सोनू चिल्लाते हुए वहीं गिर पड़ा। सोनू के पिता रघु सोनकर ने रोते हुए बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनकी देखभाल कौन करेगा।

दो बेटियों को घर ले जाते वक्त मारी टक्कर

दूसरा एक्सीडेंट लंका थाना क्षेत्र के रमना (हरसेवानंद स्कूल) के सामने हाईवे पर हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर में अपने दो बेटियों के साथ बाइक चला रहे पिता की मौत हो गई। वहीं दोनों बेटियों का BHU ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। मरने वाले शख्श का नाम है नंदलाल उर्फ नंदू पटेल। वह रामनगर के डेहिया मुहल्ले का रहने वाला था।

10 और 13 साल की हैं दोनों बेटियां

नंदलाल मोटरसाइकिल से अपनी दोनों बेटियाें को रोहनिया के अखरी से लेकर वापस घर जा रहा था। जैसे ही रमना के पास पहुंचा, सामने स्पीड में आ रहे अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार दी। नंदलाल की दो बेटियां राखी (13) और प्रिया (10) गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रमना अमित कुमार राय ने ट्रामा में एडमिट कराया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...