कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर राजद्रोह का मुकदमा:वाराणसी के फूलपुर थाने में दर्ज हुआ केस; PM मोदी और CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप

वाराणसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अजय राय, कांग्रेस नेता। - फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
अजय राय, कांग्रेस नेता। - फाइल फोटो

वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अजय राय के खिलाफ शनिवार को राजद्रोह और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य आरोपों में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसी टिप्पणी से संबंधित वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

जांच के लिए गठित की गई थी 4 सदस्यीय टीम

पिंडरा के उप जिलाधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर राजीव राय के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा बिना पूर्व अनुमति के अजय राय द्वारा सभा भी की गई थी, जिसके दौरान कोविड-19 और आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया।

इसकी जांच उनके द्वारा गठित 4 सदस्यीय टीम के माध्यम से कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि अजय राय के खिलाफ फूलपुर थाने में राजद्रोह सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है।

लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव को चार्जशीट

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कड़े निर्देश के बावजूद तहसील पिंडरा के संबंधित लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव ने घटना का संज्ञान नहीं लिया। इस वजह से दोनों के खिलाफ चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान जारी है। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के साथ ही कड़ी नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...