चंदौली जिले में एक जनसभा में विवादित और अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने का आरोप आजमगढ़ के भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पर लगा है। इसे लेकर वाराणसी की MP-MLA कोर्ट / एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। अदालत ने परिवाद को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 4 नवंबर यानी शुक्रवार की डेट फिक्स की है।
25 अक्टूबर को दिए थे भाषण
चौबेपुर थाना के छितौना गांव निवासी सुनील यादव ने अपने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद में आरोप लगाया है कि आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ बीती 25 अक्टूबर को चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान सासंद ने खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विवादित और अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने की कोशिश की। सांसद के बयान से देश-विदेश में रहने वाले यादव समाज के लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है।
यादव जाति के लोग मर्माहत हैं
परिवादी का कहना है कि सासंद के इस बयान के बाद समाज के अन्य लोगों द्वारा टिप्पणी की जा रही हैं। इससे यादव जाति के लोग मर्माहत है। सांसद के द्वारा इस प्रकार किए गए गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए उन्हें अदालत में तलब कसर दंडित किये जाने की मांग की गई हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.