प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्सव सा माहौल रहा। 71 किलो लड्डू का केक बनाकर काटा गया। इसके साथ ही अस्सी घाट पर गंगाजी की आरती और दीप जलाकर पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना की गई।
केक काटने के दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी और बीजेपी यूपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा समेत बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे। सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करने के साथ ही दुनिया में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है। हम सभी को उन पर गर्व है और उनके सुखद जीवन के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं।
शहर में उत्सव का माहौल, लोगों ने दीप जलाए
प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर काशी के लोगों ने कई जगह दीप जलाकर खुशी जाहिर की। गंगा तट पर भी लोगों ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ उनके 71 साल के होने की खुशी में दीपों से अलग-अलग आकृतियां बनाईं। अस्सी घाट पर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ दीपदान किया गया।
141वीं बार ब्लड डोनेट किया
काशी रक्तदान कुंभ समिति के संरक्षक और बीएचयू ब्लड बैंक के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप इसरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 141वीं बार ब्लड डोनेट किया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदीप इसरानी ने अब तक 118 बार रक्तदान और 23 बार SDP कर चुके हैं। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर कैंसर अस्पताल में SDP/BLOOD डोनेशन का कैंप आयोजित किया जाएगा।
मां गंगा को चढ़ेगी 71 मीटर की चुनरी
बताया जा रहा है कि पीएम के जन्मदिन पर सुबह 9 बजे दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को 71 मीटर लंबी चुनरी चढ़ेगी। आशा महाविद्यालय बाबतपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह होगा। बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) में विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.