पीएम मोदी का काशी दौरा:वाराणसी में आज दोपहर 3 बजे तक रूट डायवर्जन, चौकाघाट से सिगरा मार्ग और बीएचयू कैंपस की ओर जाने से बचें

वाराणसी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री के दौरे के कारण गुरुवार को होने वाली महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गई हैं। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री के दौरे के कारण गुरुवार को होने वाली महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाराणसी में रहेंगे। बीएचयू परिसर और सिगरा में उनके 3 कार्यक्रमों को देखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपील की गई है कि चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, मलदहिया चौराहा, सिगरा थाना, साजन तिराहा, सिगरा चौराहा और बीएचयू कैंपस के अंदर के मार्गों पर जाने से बचें। जरूरी काम हो तो वैकल्पिक मार्गों से जाएं। दोपहर 3 बजे के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

बीएचयू से पीएम मोदी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाते समय मार्ग परिवर्तन

  • बीएचयू में एलडी गेस्ट हाउस चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन सर सुन्दर लाल अस्पताल की तरफ नहीं जाएगा।
  • सीर गेट से किसी भी प्रकार का वाहन बीएचयू के अंदर नहीं आएगा। इन वाहनों को भगवानपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • नगवा चौकी से किसी भी प्रकार का वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को रविदास गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार का वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को नगवा चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • रविदास गेट से किसी भी प्रकार का वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को नगवा चौकी या दुर्गाकुंड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • नरिया से किसी भी प्रकार का वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को करौंदी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • करौंदी से किसी भी प्रकार का वाहन नरिया तिराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को हैदराबाद गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • लकड़ी मंडी से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट ओवरब्रिज पर व वीसी आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अंधरापुल से कैंट स्टेशन की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को जगतगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को जगतगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • अंधरापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  • जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चेतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट स्टेशन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • साजन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैट स्टेशन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

प्राइवेंट बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

  • गुरुवार सुबह 7 बजे से पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक रोडवेज और निजी बसों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • गाजीपुर की बसें संदहा तिराहा, जौनपुर की बसें तरना फ्लाईओवर, आजमगढ़ की बसें रिंगरोड गोइठहां अंडरपास और प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र व मिर्जापुर की बसें चांदपुर चौराहा पर रुकेंगी। इन्हीं स्थानों से लोग बसों में बैठ कर आ-जा सकेंगे।

ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात

  • मरीजों के वाहन एवं शव वाहन रूट डायवर्जन के समस्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
  • समस्त प्रकार के वाहन पास 15 जुलाई को निरस्त रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री के आवागमन से 15 मिनट पूर्व उनके निर्धारित मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

आज नहीं होगी काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं

प्रधानमंत्री के दौरे के कारण गुरुवार को होने वाली महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गई हैं। 15 जुलाई को होने वाली सारी परीक्षाएं 17 जुलाई को पूर्व निर्धारित समय पर होंगी।

खबरें और भी हैं...