दर्जनों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे निवेशक:जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, जमकर की नारेबाजी; कहा- 23 मार्च दिल्ली में देंगे धरना

वाराणसी11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

वाराणसी के जिला मुख्यालय पर विभिन्न कम्पनियों में निवेश करने वाले दर्जनों निवेशकों ने अपने डूबे धन को दिलाने के लिए और BHDS ACT. लागू करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम वाराणसी को सौंपा।

ठगी , पीड़ित, जमाकर्ता परिवार संस्था के बैरन तले पहुंचे दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई और उनके डूबे धन को दिलाने की मांग की। संस्था के वाराणसी इकाई अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश कश्यप ने बताया कि आज देश के विभिन्न मुख्यालयों पर संस्था के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में हमलोग अपनी बात कहने डीएम कार्यालय आये। उन्होंने कहाकि बुड्स एक्ट मोदी सरकार ने लागू किया था। इस एक्ट के तहत छह माह में व्याज समेत निवेशकों का धन लौटाने का प्रावधान है। लेकिन सरकार ने वर्ष 2016 में कई कम्पनियां बंद कर दीं। इससे हम निवेशकों को करोड़ों रूपये डूब गये हैं।

सरकार को जनहित में इस एक्ट को लागू करना चाहिए

उन्होंने कहा कि यदि सरकार Buds Act लागू करती है तो हम उस एक्ट के जरिए क्लेम कर अपना डूबा धन पाने के हकदार हो सकते हैं। सरकार को जनहित में इस एक्ट को लागू करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था के लोग दूसरी बार जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए आए हैं। पिछली बार हमलोगों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा था।

अब तक कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही

फार्म जमा करने के लिए काउंटर खुला लेकिन अब तक कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। सरकार निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए बुड्स एक्ट लागू करें। संस्था के लोगों ने कहाकि यदि प्रशासन हमे अपना हक नही दिला पाता और कार्रवाई नही होती तो हम लोग 23 मार्च को दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

खुशी जायसवाल ने बताया कहा हम एक संस्था में अपना और अपने कुछ लोगों का पैसा जमा किए थे। उन्होंने कहा कि हमारा मांग है कि हमने जो पैसा लगाया है वह वापस हो जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमारा पैसा वापस मिले।

खबरें और भी हैं...