वाराणसी में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों 3 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकले। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गई तो दोनों के बिस्तर पर मरे मिले।
पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका है कि सर्दी के चलते दोनों की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चलेगी। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है।
दंपति अकेले रहते थे, बच्चे भी नहीं हैं
मामला चेतगंज थानाक्षेत्र के बागबरियार सिंह इलाके का है। 58 साल के प्रमोद श्रीवास्तव पत्नी पूनम के साथ यहां रहते थे। दंपति के बच्चे नहीं थे। दो बड़े भाइयों की मौत पहले ही हो चुकी है। वह बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। वह यहां पर अपनी पत्नी पूनम श्रीवास्तव (55) के साथ रहते थे। मंगलवार को प्रमोद के बड़े साढ़ू विकास चंद्र श्रीवास्तव उनके घर आए। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन गेट नहीं खुला।
तीन दिन से घर से बाहर नहीं निकले
पड़ोसियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि दोनों तीन दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं। मोहल्ले में एक-दो दिन से बदबू भी आ रही है। इसके बाद विकास ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दंपति अपने बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे।
पड़ोसी बोले- आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी
पड़ोसियों का कहना है कि दो-तीन दिन से खूब कोहरा हो रहा है। इसलिए हम लोगों ने सोचा कि सर्दी की वजह से घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। उन्होंने बताया कि पति और पत्नी कई बीमारियों से पीड़ित थे। उसी की वजह से वे शारीरिक रूप से भी कमजोर थे। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।
चेतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। जांच की जा रही है। मौत की वजह पोस्टमार्टम से ही क्लियर हो सकेगी। फिलहाल पुलिस रिश्तेदार के साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ कर दंपति के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.