वाराणसी में इस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ठंडी हवा भी चल रही है। बीते, 4 दिनाें से मौसम काफी खुशनुमा बना है। आज भी धूप नहीं निकली है। वहीं बीते दो दिन में 39 मिलीमीटर और 4 दिन में 60 मिलीमीटर की बरसात दर्ज की गई है। हवा 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के अनुसार, वाराणसी में आज भी बारिश के आसार हैं। हालांकि, आज तेज बारिश की उम्मीद थोड़ी कम है। वहीं बादल हट भी सकते हैं।
वाराणसी में बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कें गीली हो गईं हैं। वहीं सड़कों के गड्ढों में पानी भर गए हैं। इससे आने-जाने वालों को काफी दुश्वारियां हो रहीं हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धूप के साथ बादल और हल्की-फुल्की बरसात पूरे सप्ताह भर जारी रह सकती है। मानसून इस पूरे सप्ताह भर एक्टिव रह सकता है। लौटता हुआ मानसून थोड़ा अच्छे मूड में है। कुछ दिन बारिश की उम्मीद की जा सकती है।
23 डिग्री पर आया तापमान
बारिश की वजह से वाराणसी में आज सुबह का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
वाराणसी का AQI 42 अंक
वाराणसी की हवा में फिर से प्रदूषण बढ़ रहा है। पूरे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 42 अंक दर्ज किया गया। सबसे साफ हवा अर्दली बाजार में है। यहां का AQI 31 अंक दर्ज किया गया। इसके बाद BHU में 35 अंक, भेलूपुर में 50 अंक और 53 अंक के साथ मलदहिया शहर का सबसे प्रदूषित इलाका रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.