- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- One Pair Special Train From Varanasi To Azamgarh, Railway Administration's Decision For The Convenience Of The Candidates Of Agniveer Recruitment Rally
वाराणसी से आजमगढ़ के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन:अग्निवीर भर्ती रैली के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फैसला
रेलवे प्रशासन द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली के अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए वाराणसी सिटी और आजमगढ़ के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 05115 आजमगढ़ - मऊ - वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाया सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ, दुल्लहपुर और औड़िहार होते हुए आज और कल चलाई जाएगी।
वहीं, 05116 वाराणसी सिटी - मऊ - आजमगढ़ विशेष गाड़ी आज और कल वाया औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद और सठियांव स्टेशन पर ठहराव लेते हुए आजमगढ़ तक चलाई जाएगी।
ये है ट्रेन का शेड्यूल
- 05115 आजमगढ़ - वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी आजमगढ़ से शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी। सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ, दुल्लहपुर और औड़िहार स्टेशन पर ठहरते हुए ट्रेन रात 9:30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
- 05116 वाराणसी सिटी - आजमगढ़ विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से रात 11.00 बजे प्रस्थान करेगी। औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद और सठियांव स्टेशन पर ठहराव लेते हुए सुबह 3:00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
- दोनों ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 8 कोच लगाए जाएंगें।