पटना की युवती से वाराणसी में रेप:देवरिया का युवक मां-बाप से मिलाने का झांसा देकर होटल में लेकर आया था, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

वाराणसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

वाराणसी के होटल रीजेंसी में एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता पटना और आरोपी देवरिया का रहने वाला है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे मां-बाप से मिलाने का झांसा देकर होटल बुलाया। वहां पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच युवक ने युवती की फोटो भी खींच ली। युवती ने युवक की मां को आपबीती सुनाई तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में देवरिया जिले के रुद्रपुर मोड़ रामनाथ के रहने वाले प्रवीण कुमार यादव और उसकी मां मीना देवी के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिगरा थाने की पुलिस ने ,मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो साल पहले हुई थी जान-पहचान

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि प्रवीण उसके पड़ोस में ही किराये पर रहता था। प्रवीण और उसकी जान-पहचान लगभग 2 साल पहले हुई थी। 12 अप्रैल 2022 को प्रवीण ने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है शादी करना चाहता है। इसके लिए वह उसे अपने मां-बाप से मिलाना चाहता है। 18 अप्रैल को प्रवीण ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में उसके मां-बाप आ रहे हैं। वह उसके साथ कार से वाराणसी से चल चले। इस पर दोनों कार से पटना से वाराणसी आए।

प्रवीण ने कहा कि उसके मां-बाप सिगरा क्षेत्र स्थित होटल रीजेंसी में ठहरे हुए हैं। होटल रीजेंसी पहुंचने पर प्रवीण ने कहा कि मां-बाप को आने में समय लगेगा। इसके साथ ही उसने युवती के लिए कमरा नंबर 216 बुक कराया। युवती के साथ ही वह भी कमरे में गया और कहा कि नाश्ता करके वह चला जाएगा। इसी बीच प्रवीण ने चालाकी से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवती को पिला दिया और फिर उसके साथ रेप कर फोटो खींच लिया। इसके बाद धमकाने लगा कि यदि वह विरोध करेगी तो वह उसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर देगा। वह काफी रोई तो उसने कहा कि 19 अप्रैल को शादी कर लूंगा।

विश्वनाथ मंदिर में मांग में भरा सिंदूर

युवती ने पुलिस को बताया कि प्रवीण उसे छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल ले जाकर एक नेकलेस खरीदा। 19 अप्रैल को उसे विश्वनाथ मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भरा और कहा कि हमारी शादी हो गई है। अब हम जल्द ही सामाजिक तरीके से भी शादी कर लेंगे। इसके बाद उसने फिर रेप किया और घर पहुंचा दिया। कुछ दिनों बाद जब युवती ने प्रवीण से उसके मां-बाप से बात करने को कहा। इस पर उसने कहा कि हमें जो करना था कर लिए हैं। हमारे पिता फौज के बड़े अफसर हैं। अगर शादी की बात फिर करोगी तो तुम्हारी न्यूड फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर देंगे। युवती ने बताया कि उसने काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी तो वह प्रवीण के देवरिया स्थित घर गई और उसकी मां मीना देवी को आपबीती सुनाई।

इस पर प्रवीण की मां ने उसकी हत्या कराने की धमकी दी। जब उसे लगा कि कोई रास्ता नहीं बचा है तो वह पुलिस के पास आई और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...