शहर में कोरोना का 1 केस आने के बाद चिंता:कोरोना मुक्त वाराणसी समझकर लोग कर रहे भूल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अपील; बचकर मनाएं दशहरा और दिवाली

वाराणसी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
वाराणसी में बीते दिन एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेंसिंग और टेस्टिंग शुरू कर दिया है। - Dainik Bhaskar
वाराणसी में बीते दिन एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेंसिंग और टेस्टिंग शुरू कर दिया है।

वाराणसी में कोरोना का 1 मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने दशहरा और दीपावली को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना मुक्त जिला होने से काशीवासी चिंतामुक्त हो गए हैं। लोगों ने मास्क, सैनिटाइजर, दो गज दूरी आदि बचावों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। खतरा अभी गया नहीं है। इसलिए इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह दूसरों के जान के साथ खिलवाड़ है। बता दें कि पिछले दिनों पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वाराणसी के रविंद्रपुरी में रहने वाले एक 65 वर्ष के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसे होम क्वारंटाइन करके घर वालों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग की गई है।

वैक्सीनेशन का प्रचार तेज करना होगा

वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वी बी सिंह ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। कोविड के दौरान भी त्योहारों की चमक बरकरार रखने के लिए अपनों के साथ त्योहार मनाएं। क्योंकि बनारस कोरोना मुक्त नहीं है। प्रचार-प्रसार से कोरोना से सुरक्षा और कोविड वैक्सीनेशन की जानकारियां पहुंचाई जाए। लोगों को अब फिर से पहले की तरह से हाथ धोने जरूरत है।

डॉ वीबी सिंह।
डॉ वीबी सिंह।

बाजार में भीड़ बढ़ी, कैश लेन-देन बंद करें
डॉ. सिंह ने बताया कि त्योहारों के आने से बाजारों में भीड़ बढ़ गयी है। दुकानदार और ग्राहक सभी कोविड गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं। बाजारों में लोग ऐसे घूम रहे हैं जैसे कि सबकुछ सामान्य हो गया हो। मगर, हमें अभी और सतर्कता की जरुरत है। जहां तक हो सके डिजिटल पेमेंट का ही इस्तेमाल करें और कैश लेन-देन से दूर रहे। इसके साथ ही पब्लिक प्लेस पर बिना किसी जरूरी काम के न निकलें। अपना और पूरे परिवार का बचाव आप स्वयं ही कर सकते हैं। पूरे परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है। घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे को ढक कर सुरक्षित करें। हर आधे घंटे में सैनिटाइजर या साबुन से हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें। वायरस का फैलाव न हो इसके लिए खांसते व छींकते समय रूमाल का उपयोग करें।

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें

  • अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं
  • दो गज की दूरी बनाए रखें
  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें
  • किसी से हाथ न मिलाएं
  • प्रभावित क्षेत्र में न जाएं
  • अफवाह अथवा भय न फैलाएं
  • जब भी बाहर जाएं मास्क जरूर लगाएं
  • किसी से बात करते हुए, दुकान पर सामान लेते हुए दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें।
खबरें और भी हैं...