पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
PM मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कैंट स्टेशन से काशीवासियों को काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन का तोहफा दिया। गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक चलने वाली पहली ट्रेन संख्या 09130 पर्यटन को बढ़ाएगी। शनिवार को अधिकारियों ने ट्रेन का निरीक्षण किया।
LED स्क्रीन पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ
प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, सूरत, बड़ोदरा सहित कई स्टेशनों पर ठहराव होगा। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया ट्रेन के एलएचबी कोच यात्रियों को काफी राहत देंगे।
काशी के केवड़िया तक का किराया
जनरल कोच का किराया 470 रुपए, स्लीपर क्लास का 770 रुपए, थर्ड क्लास एसी का 2020 रुपए, सेकंड क्लास एसी का 2910, फर्स्ट क्लास एसी का 4945 रुपए किराया तय किया गया है।
ट्रेन की खासियत
स्मोक डिटेक्टर के साथ बोगियों को अग्नि निरोधक बनाया गया है। ट्रेन में LHB ( Linke Hofmann Busch) कोच लगा है जो पहले राजधानी, शताब्दी जैसे ट्रेन में लगता था। इसमें मेंटेनेंस कम होता है। सीटों के बीच जगह अच्छी होती है। वाटर सिस्टम अपग्रेड होता है। जर्क भी बैठे यात्री को कम लगता है। विंडो सिस्टम जनरल से लेकर हर बोगियों का लेटेस्ट होता है। जो पहले की अपेक्षा हल्का होता है।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.