• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi
  • Police Action Of Varanasi Commissionerate, Liquor Worth Rs 14 Lakh Being Taken To Bihar Recovered In Varanasi; Two Smugglers Going To Kanpur With 16 Buffaloes Were Caught

वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस की कार्रवाई:बिहार ले जाई जा रही 14 लाख रुपए की शराब बरामद; 16 भैंस लेकर कानपुर जा रहे दो तस्कर पकड़े गए

वाराणसी8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मोहाली से बक्सर शराब की अवैध खेप लेकर जा रहे तस्कर को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
मोहाली से बक्सर शराब की अवैध खेप लेकर जा रहे तस्कर को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब और पशुओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ नई दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर अभियान चलाकर कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के क्रम में पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 14 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया।

वहीं, बिहार से कानपुर ले जाई जा रही 16 भैंस के साथ दो तस्कर दबोचे गए। तीनों आरोपियों को रामनगर और लंका थाने की पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

इसी वाहन से तस्कर मोहाली से शराब की अवैध खेप लेकर बक्सर जा रहा था।
इसी वाहन से तस्कर मोहाली से शराब की अवैध खेप लेकर बक्सर जा रहा था।

200 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इंस्पेक्टर रामनगर अश्विनी पांडेय को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की ओर से डाक पॉर्सल का उत्तराखंड के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक डीसीएम ट्रक आ रहा है। उस ट्रक में अवैध शराब लदी हुई है।

इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रामनगर ने क्राइम ब्रांच के दरोगा बृजेश कुमार मिश्रा व जितेंद्र कुमार सिंह और आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्र के साथ भीटी में विश्व सुंदरी पुल के समीप घेरेबंदी की। डाक पॉर्सल वाहन की तलाशी में अंग्रेजी शराब की 200 पेटी बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 14 लाख रुपए है।

शराब की 200 पेटी रामनगर थाने की पुलिस ने नेशनल हाईवे से डाक पॉर्सल के वाहन से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शराब की 200 पेटी रामनगर थाने की पुलिस ने नेशनल हाईवे से डाक पॉर्सल के वाहन से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वाहन से राजस्थान के बाड़मेर जिले के चोहटन क्षेत्र के जाटों की बस्ती निवासी जुंजा राम गिरफ्तार किया गया है। जुंजा राम ने बताया कि वह शराब की खेप मोहाली से लेकर बक्सर जा रहा था।

पूछताछ में जुंजा राम से मिली जानकारी के आधार पर शराब बनाने वाली मोहाली स्थित मैक डॉवेल कंपनी और इंपीरियल ब्लू कंपनी के अलावा वाहन स्वामी अंचल ट्रांसपोर्ट कंसट्रक्शन और सिरसा के राजेंद्र सिंह व उसके मुनीम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

औरंगाबाद से अवैध तरीके से 16 भैंस लेकर कानपुर जा रहे दो तस्करों को लंका थाने की रमना चौकी की पुलिस ने पकड़ा है।
औरंगाबाद से अवैध तरीके से 16 भैंस लेकर कानपुर जा रहे दो तस्करों को लंका थाने की रमना चौकी की पुलिस ने पकड़ा है।

16 भैंस के साथ दो दबोचे गए

लंका थाने की रमना चौकी के प्रभारी अमित कुमार राय को सूचना मिली थी कि बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा है। उस ट्रक में भैंस लदी हुई हैं और उन्हें कानपुर पहुंचाया जाना है। सूचना के आधार पर दरोगा अमित कुमार राय ने नुआंव पुल के समीप अपने सिपाहियों के साथ घेराबंदी की।

ट्रक आने पर उसे पुलिस टीम ने रुकवाया तो तलाशी में 16 भैंस बरामद हुई और ड्राइवर व उसका सहयोगी पकड़े गए। आरोपियों की शिनाख्त कौशांबी जिले के कसिया मूरतगंज, कोखराज निवासी मोहम्मद शरीफ और बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुन के आफताब के तौर पर हुई है।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह 16 भैंस को औरंगाबाद से लेकर कानपुर जा रहे थे। दोनों ट्रक से संबंधित कोई कागजात भी नहीं पुलिस को नहीं दिखा सके।