IIT-BHU में आज से प्लेसमेंट नाइट, डबल होंगे ऑफर:301 छात्रों का हुआ प्री प्लेसमेंट, 91 लाख का पैकेज; आ रहीं 382 कंपनियां

वाराणसी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
IIT-BHU में आज रात 12 बजे से प्लेसमेंट की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। 1514 छात्र 382 कंपनियों में 519 प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू देंगे। - Dainik Bhaskar
IIT-BHU में आज रात 12 बजे से प्लेसमेंट की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। 1514 छात्र 382 कंपनियों में 519 प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू देंगे।

IIT-BHU में इस बार प्री प्लेसमेंट ऑफर का पैकेज और साइज दोनों पिछले साल से दोगुना है। 301 छात्रों को PPO (प्री प्लेसमेंट ऑफर) भी मिल चुके हैं। हाईएस्ट पैकेज 91 लाख रुपए का है। जबकि, पिछले साल 188 छात्रों को PPO मिला था। इसमें सबसे ज्यादा पैकेज 46 लाख रुपए सालाना था। इसी ऑफर को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल मेन प्लेसमेंट का भी पैकेज और साइज दोनों पिछले साल के मुकाबले डबल हो सकता है।

आज रात 12 बजे से इसी हॉस्टल धनराजगिरी-2 में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
आज रात 12 बजे से इसी हॉस्टल धनराजगिरी-2 में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

बहरहाल, PPO के बाद अब IIT-BHU में आज रात ऑनलाइन और ऑफलाइन कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो रहा है। 300 से ज्यादा इंटरनेशनल कंपनियां करोड़ों रुपए के ऑफर्स लेकर आ रहीं हैं। 1 से 10 दिसंबर तक पूरी-पूरी रात और दिन में दोपहर तक लगातार इंटरव्यू होंगे। 1514 छात्र 382 कंपनियों में 519 प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू देंगे। IIT-BHU के 60 से ज्यादा जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स की मदद के लिए कमर कस ली है। ​​​​​पिछले साल 1500 छात्रों के लिए 200 कंपनियों ने प्लेसमेंट लिया था, जिसमें से 630 को नौकरी के ऑफर हुए थे।

IIT-BHU के हॉस्टल में प्लेसमेंट से जुड़ी तैयारियां की जा चुकी हैं।
IIT-BHU के हॉस्टल में प्लेसमेंट से जुड़ी तैयारियां की जा चुकी हैं।

धनराज गिरी में 100 से ज्यादा कंप्यूटर्स इंस्टाल

आज रात 12 बजे से प्लेसमेंट की प्रक्रिया IIT-BHU के धनराज गिरी हॉस्टल की नई बिल्डिंग में शुरू होगी। हर साल राजपूताना हॉस्टल में होता था। 100 से ज्यादा कंप्यूटरर्स को हॉस्टल के हॉल में इंट्रानेट से लिंक और सॉफ्टवेयर से लैस कर दिया गया है। रिहर्सल भी हो चुका है। B-Tech, M-Tech, IDD कोर्स में रजिस्टर्ड छात्रों को दो फेज में इंटरव्यू देना होगा। पहले फेज में 290 कंपनियां और दूसरे में 92 कंपनियों का शेड्यूल है।

HR और छात्रों को लिंक किया जा रहा शेयर

धनराजगिरी हॉस्टल में कंपनियों के HR और इंटरव्यू देने वाले छात्रों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिंक और शेड्यूल भेजे जा रहे हैं। यह लिंक जिस सॉफ्टवेयर पर रन हो रहा है, उसे इन छात्रों ने ही तैयार किया है। कंपनियों को इनवाइटेशन भी इन्होंने भेजा है। IIT-BHU में B-Tech थर्ड ईयर के छात्र ही कोर कमेटी के सदस्य हैं। वहीं, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव भी देर रात यहां मौजूद रहेंगे।