वाराणसी में पुलिस चौकी के लिए अवांटित जमीन प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध कब्जा कर कर उस पर बाउंड्री वॉल खड़ी करा दी। राजस्व विभाग की चेतावनी के बाद भी बाउंड्री वॉल नहीं ढहाई गई। शनिवार की शाम 3 थानों की फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से बाउंड्री वॉल को राजस्व विभाग की टीम ने ढहवा दिया। राजस्व विभाग की कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जा करने वाले भाग खड़े हुए। वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
रमना चौकी के लिए आवंटित की गई थी जमीन
डाफी टोल प्लाजा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर नरायनपुर में 35 बिस्वा जमीन रमना पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई थी। पुलिस की ओर से देखरेख न किए जाने के कारण डाफी बाईपास के इर्दगिर्द प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर पुलिस चौकी की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनवा दिए थे। राजस्व विभाग की चेतावनी देने का भी प्रॉपर्टी डीलरों पर कोई असर नहीं पड़ा।
इस पर लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय, इंस्पेक्टर रामनगर अश्वनी पांडेय, लक्सा इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे और बीएचयू चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय फोर्स के साथ नरायणपुर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई बाउंड्री वॉल को राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर से ढहवा दिया।
मुकदमा दर्ज करने की दी चेतावनी
इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि लाउडहेलर से सभी को आगाह भी किया गया है कि पुलिस चौकी के लिए चिह्नित की गई जमीन पर कोई काबिज होने का प्रयास न करे। इसके बाद भी यदि अब किसी ने बाउंड्री वॉल बनवाई या किसी भी अन्य तरीके से जमीन पर काबिज होने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के लोगों से पता लगाया जा रहा है कि जमीन पर अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल बनवाने वाले लोग कौन थे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.